अधिवक्ता के दफ्तर पर बम से हमला रज्जाक पर संदेह

जबलपुर। जबलपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष वर्मा के दफ्तर पर हमले की शिकायत है। रविवार की रात 12 बजे के आसपास यह घटना होना बताई जा रही है। हमले के पीछे जेल में बंद कुख्यात अपराधों में आरोपित अब्दुल रज्जाक पर संदेह किया जा रहा है। आरोप है कि उसके गुर्गों ने यह सुनियोजित हमला किया। इस मामले की शिकायत ओमती थाने में की गई है। गुर्गों ने रात में बम फेंका। इस विवाद की वजह मकान खाली करवाना बताया जा रहा है।
घर पर है दफ्तर, फेंके गए तीन बम
सिल्वर ओक कपाउंड में रहने वाले अधिवक्ता मनीष वर्मा के घर पर तीन बम फेंके गए। अधिवक्ता ने इस घटना के लिए जेल में बंद अब्दुल रज्जाक के गुर्गे और भतीजे मोहम्मद शहबाज और अकील पर घटना को अंजाम देने का संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि घर पर ही उनका दफ्तर है जहां बम फेंके गए, लेकिन एक भी बम नहीं फटा।
यह बताया जा रहा कारण
दरअसल वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष वर्मा का मकान अब्दुल रज्जाक का भतीजा शहबाज खाली करवाना चाहता है। इस मामले को लेकर पहले भी अधिवक्ता की तरफ से ओमती थाने में शिकायत दी गई है। घटना का सीसीटीवी वीडियों भी सामने आया है। जानकारी के बाद ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। ज्ञात हो कि अब्दुल रज्जाक पर हत्या, हत्या के प्रयास, विदेशी हथियार रखने समेत कई मामले दर्ज हैं। इधर थाना प्रभारी ओमती ने बताया कि घर में हमले की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।