ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

27 जून को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 50 आइपीएस अधिकारी तैनात पकरिया गांव की बदल गई दशा

 शहडोल। जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर लालपुर मैदान में 27 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक लाख से अधिक लोगों के यहां आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लालपुर में सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव के जल्दी टोला में आदिवासियों के बीच कुछ पल बिताएंगे। वहां भी बगीचे में भव्य तैयारी की गई है। बगीचे के साथ पूरे गांव की तस्वीर बदल गई है।

जहां आने-जाने में पैर छिलते थे, बन गई बढ़िया सड़क

15 दिन पहले तक आने-जाने में पैर छिल जाते थे, अब बढ़िया सड़क बन गई है। पानी बिजली जैसी सुविधाएं सुधर गई हैं, जिसको को लेकर ग्रागीणों में अच्छा उत्साह है। लालपुर से लेकर पकरिया गांव तक उत्सवी माहौल सड़क से ही दिख रहा है। वहीं शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से एसपीजी के एआजी विमल पवार अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं और सभा स्थल एवं प्रधानमंत्री के प्रवास वाले गांव की व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया है। अब यहां जो भी तैयारी होगी वह एसपीजी के निर्देश में होगी।

वही अधिकारी बैठक में शामिल, जिसको मिला कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा

शुक्रवार एसपीजी के एआइजी ने स्थानीय प्रशासनिक अमले के साथ एएसएल की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है।कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीईओ जिला पचायत हिमांशुचंद सहित एएसपी मुकेश वैश्व सहित सभी ऐसे अधिकारी बैठक में शामिल हुए जिन्‍हे पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा मिला है।

लालपुर मैदान में चार हजार जवान होंगेतैनात

लालपुर मैदान में मप्र पुलिस के तकरीब चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी जिले में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे लालपुर मैदान पर पहुचेंगे। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य सरकार द्वारा पकरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री की गतिविधि से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तकरीबन 50 आइपीएसअधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनके जिम्मे सभा में पहुंचने वाली भीड़ के अलावा प्रधानमंत्री की गतिविधि से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्थाओं पर नजर रखने की होगी। सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र से भी कई आइपीएस अधिकारी आएंगे, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हो भी चुकी है।

सबसे बड़ी जिम्मेदारी इनकी होगी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सबसे प्रमुख जिम्मा एसपीज के जवानों के पास होगी। आबी के अधिकारी सभा कार्यक्रम स्थल से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री के आने से जाने तक उनके हर एक पल की गतिविधि में शामिल होने वाले लोग, व्यवस्था, स्थल वस्तु आदि का परीक्षण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभा और कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार की संदिग्ध पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है। सभा स्थल पर आनेवाले की एक लाख से अधिक अनुमानित संक्ष्या मानकर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button