मुख्य समाचार
मुरैना फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र मामला दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा सुनाई खरी-खरी।
भोपाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुरैना में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र पर 77 लोगों के नौकरी पाने का मामला उठाया है। इसको लेकर दिग्विजय ने गुरुवार को तीन ट्वीट किए. इनमें उन्होंने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में एक और घोटाला हुआ है। सरकार ने दिव्यांगों का भी हक छीन लिया. इस घोटाले के बहाने कांग्रेस नेता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी घेरने की कोशिश की है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ”शिवराज उर्फ़ मामा के राज में एक और भर्ती घोटाला. दिव्यांगों का हक़ भी छीन लिया! सबसे अधिक भर्ती घोटाले के प्रकरण मुरैना में क्यों होते हैं? क्योंकि भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष मुरैना के हैं? हो सकता है। क्योंकि ‘मोदी है तो मुमकिन है!’ फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने के मामले में 77 शिक्षकों पर मामला दर्ज किया गया है। मुरैना के जिला शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों के खिलाफ मुरौना कोतवाली पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. प्रशासन ने तीन शिक्षकों को बर्खास्त भी कर दिया है. मुरैना में 77 शिक्षकों के विकलांगता प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह का घोटाला केवल मुरैना में ही हुआ है। पूरे चंबल संभाग में इस तरह के 450 मामले होने की बात कही जा रही है।
