डांस के लिए घर से भागी थीं मनीषा रानी लॉकअप में गुजारा दिन डांसर और वेटर का किया काम

इन दिनों ओटीटी शो बिग बॉस 2 दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इस शो को सुपर स्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। पुनीत के शो से आउट होने के बाद मनीषा रानी बिग बॉस के घर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी लाइफ के स्ट्रगल पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से डांस पसंद है। वह डांस के लिए घर छोड़कर भाग गई थीं। कुछ दिनों तक कोलकाता में वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया।
मनीषा ने बताया कि डांस उनकी पहली पसंद है। लेकिन पिताजी नहीं चाहते थे कि वो डांसर बने। उन्होंने कभी इसकी इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा, मैं घर से भागी तो कोलकाता चली गई। मैं डांस सीखना चाहती थी और मेरे पिता मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने अपने पिता को एक लेटर लिखा और मैं एक दोस्त के साथ भाग गई। मनीषा बिना टिकट के सफर कर रही थीं इसलिए उन्हें 2 घंटे थाने में रहना पड़ा। मनीषा ने बताया कि उन्होंने एक बदहाल घर में रहकर संघर्ष किया। जहां बहुत गंदगी थी, दिन-रात मच्छर काटा करते थे।
मनीषा ने बताया कि वह घर वापसी नहीं चाहती थीं। उनका सपना एक ऐसा जीवन जीना था, जिसका के बारे में वह बचपन से सोचा करती थी। उन्होंने कोलकाता में रहने का फैसला कर लिया था। यह मनीषा की लाइफ का ऐसा समय था जब उन्होंने अपनी जीविका के लिए शादियों में बैकग्राउंड डांसर और वेट्रेस के तौर पर काम किया। इसके लिए सफेद कमीज और काली पेंट पहनकर 9 घंटे खड़ी रहती थीं। मनीषा बताती हैं कि मैं 8 घंटे तक वेट्रेस के रूप में खड़ी रहती और स्वादिष्ट भोजन को देखती रहती। हम बारी-बारी से बैठते और जल्दी-जल्दी कुछ खाने-पीने की चीजें चखते।