विदिशा में जनसुनवाई में पहुंचे व्यक्ति ने खुद पर डाला पेट्रोल अधिकारियों छुड़ाई बाटल

विदिशा। अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज एक व्यक्ति ने मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। उसने पेट्रोल की बाटल का ढक्कन खोलकर अधिकारियों को धमकी दी मौके पर मौजूद संयुक्त कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना ने तुरंत बाटल छीन ली।
11 महीने पहले खरीदी थी ई स्कूटर
शिकायतकर्ता एक निजी इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम संचालक सहित सिविल लाइन टीआई पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। बाद में अधिकारियों ने उसे एसपी के पास भेज दिया। रायपुरा नई बस्ती निवासी अंतराम जाटव अपनी पत्नी के साथ जनसुनवाई में पहुंचे थे। उनका कहना था कि 11 माह पहले उन्होंने एक शोरूम से ई-स्कूटर खरीदी थी। जब रजिस्ट्रेशन मांगा तो शोरूम संचालक ने उनके साथ अभद्रता की। उसने सिविल लाइन थाने में भी शिकायत की लेकिन टीआई ने कार्रवाई नहीं की।
बैटरी खराब हो गई
जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इस संबंध में टीआई योगेन्द्र दांगी का कहना है कि फरियादी शिकायत लेकर आया था। उसने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी थी जिसकी बैटरी खराब हो गई और शोरूम संचालक उसे सुधार नहीं रहा। उन्होंने दोनों को समझाईश दी थी।
वहीं दूसरे एक मामले में शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर स्थित एससी, एसटी और ओबीसी छात्रावास की छात्राओं ने आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि कालेज प्रबंधन ने कालेज परिसर से उनका रास्ता बंद कर दिया जिसके चलते उन्हें करीब डेढ़ किमी घूमकर कालेज आना पड़ रहा है। अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने मौजूद प्राचार्य से बात कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।