मध्यप्रदेश
ऐतिहासिक तर्पण शिव महापुराण कथा का हुआ भव्य समापन
कथा के अंतिम दिवस उमड़ा आस्था का सैलाब लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं ने सुनी कथा

सांसद डॉक्टर के पी यादव ने माना सहयोगी संस्थाओं का माना आभार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित*
विगत 19 सितंबर से मंडी प्रांगण में विश्व विख्यात संत भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा तर्पण श्री शिव महापुराण कथा के कार्यक्रम का आज भव्यता के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव-शक्ति के महत्व को प्रतिपादित किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने अशोक नगर के धर्म में वातावरण भूरी भूरी प्रशंसा की एवं यहां के निवासियों द्वारा कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं की सेवा कार्य को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की कथा के सातवें तथा अंतिम दिवस प्रातः 9:00 से 12 समय रखा गया था। कथा के अंत में आयोजक एवं सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा पुलिस, नगरपालिका,जनपद,जिला पंचायत,ग्राम पंचायत,पत्रकार बंधु,पी एच ई,पी डब्लू डी,रेलवे सहित कथा कार्यक्रम में लगी हुई सहयोगी संस्थाओं का आभार मानते हुए महाराज श्री का अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रत्येक सहयोगी का आभार प्रदर्शन किया।

आभार प्रदर्शन करते समय सांसद डॉक्टर के पी यादव भावुक हो गए और अपने आप को रोक नहीं पाए।
उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए व्यवस्था,प्रबंधन इत्यादि की प्रशंसा की. ज्ञातव्य हो कि कथा स्थल पर प्रतिदिन 5 से 10 हजार श्रद्धालु टेंट को ही आवास मानकर निवास कर रहे थे। जिनके भोजन के लिए दोनों समय भंडारे का प्रबंध आयोजन समिति द्वारा किया गया था।ज्ञातव्य हो कि अशोकनगर के इतिहास में अब तक का यह सबसे विशाल व ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ है, जिसमें इतनी तादाद में श्रद्धालुओं ने एक साथ सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।