मुख्य समाचार
धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में डूबने से युवक की मौत मुरैना निवासी मृतक युवक अपने चार दोस्तों के साथ आया था, साथी मित्र बचाने में रहे नाकामयाब।
भितरवार ---- लापरवाही की बजह से धूमेश्वर धाम के पास से निकली सिंध नदी में एक और युवक की डूबने से मौत हो गई। ग्वालियर से क्षेत्र के धूमेश्वर धाम पर आए पांच दोस्त यहां से निकली सिंध नदी में नहाने पहुँचे। जिसमें से एक दोस्त नदी के पानी डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मुरैना निवासी मृतक ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी ऋषभ शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, उम्र 20 साल,रविंद्र पुत्र रघुवीर राठौर उम्र 20 वर्ष, सुभाष शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बनखंडी रोड मुरैना,आदित्य पुत्र रविंद्र सिंह तोमर उम्र 19 निवासी सुभाष नगर, हरीश पुत्र गेंदालाल पचौरी उम्र 22 वर्ष निवासी नंदपुरा रोड मुरैना ग्वालियर में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को सभी दोस्त अपनी बाईक और स्कूटी से भितरवार क्षेत्र के प्रसिद्ध धूमेश्वर धाम के दर्शन करने पहुँचे। जहां इन्होंने दर्शन करने के बाद नहाने का मन बनाया और कुंड में नहाने चले गए। इसी दौरान दो दोस्त ऋषभ और राज नहाने के दौरान डूबने लगे। उन्होंने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो अन्य दोस्त उन्हे बचाने जा पहुंचे। राज ने तो पत्थर पकड़ लिया। लेकिन ऋषभ अपने आप को नहीं संभाल पाया। और नदी में डूब गया। राज का कहना है। कि हम अचानक डूबे तो दोस्तों ने बचाने की कोशिश की वह भी डूबने लगे तो पत्थर को पकड़ लिया। ऋषव डूब गया। काफी चिल्लाए पर किसी ने मदद नहीं की बाद में 2 लोग आए जिन्होंने उसे नदी से निकाला। हमारे द्वारा काफी प्रयास किया गया। उसका पानी भी निकाला पर कुछ नहीं हुआ। हॉस्पिटल आए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। कई बार हादसे पर नहीं लिया प्रशासन ने कोई सबक आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। युवक की नहाने के दौरान मौत हुई बरसात के सीजन में नदी पर काफी उफान होता है।और आसपास के क्षेत्र से काफी बड़ी संख्या में लोग पर्यटन के तौर पर और नहाने के लिए पहुंचते हैं। पूर्व में भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। पुलिस चौकी भी स्थापित की जा चुकी है। पर उसके बाद कोई भी पुलिसकर्मी लोगों को रोकने की जहमत नहीं उठाते,हर बार हादसे में हुई मौतों के बाद प्रशासन कार्यवाही और सख़्ती की बात करता है। पर नतीजा वही के वही रहता है। इस बार फिर एक घर के चिराग की जान चली गई यदि पुलिस मुस्तैद होती तो शायद वह आज अपने परिवार के पास होता। इनका कहना हैं ...... मुरैना निवासी युवक की नदी में नहाते समय मौत हो गई शव को लेकर पीएम कराया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी भितरवार
