मुख्य समाचार
शगुन साड़ी दुकान संचालक मित्तल पर गंभीर अपराधिक मामला दर्ज लीगल एंड क्लीनिक के नाम पर अधिकारियों पर रोब झाड़ने का आरोप भी लगे हैं उपभोक्ताओं को गिफ्ट देने के नाम पर करता है भ्रमित,इसकी भी तह में जाना होगा ।
मुरैना: गोपीनाथ की पुलिया पर शगुन साड़ी कलेक्शन के संचालक एवं लीगल एंड क्लीनिक ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी आशीष मित्तल के विरुद्ध पुलिस की ने सफाई कर्मी के साथ जातिसूचक गालियां देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस नगर पालिक निगम मुरैना के सफाई कर्मी नाला सफाई का कार्य गोपीनाथ की पुलिया पर कर रहे थे, उस दौरान नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर नाले की सफाई की जा रही थी साड़ी कलेक्शन के संचालक आशीष मित्तल ने सफाई कर्मी मोनू दोदेरिया पर दादागिरी करते हुए जातिसूचक गालियां दी एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग एवं अन्य साक्ष्य पीड़ित मोनू द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए और निगम अधिकारियों के आदेश पर फरियादी मोनू ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर से कोतवाली पुलिस ने शगुन साड़ी कलेक्शन के संचालक आशीष मित्तल के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
