मुख्य समाचार
मुरैना: विद्युत पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत प्रांगण में किया धरना प्रदर्शन।
मुरैना: विद्युत पेंशनरों की समस्याओं निदान हेतु विद्युत प्रांगण मुरैना में आज दिनांक 19/0 6 /2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसके अंतर्गत माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर, ऊर्जा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, प्रबंधक संचालक पावर मैनेजमेंट, प्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. भोपाल को समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया जिसका बिंदुवार बिंदुवार विवरण निम्नानुसार है- (1) यह है कि महंगाई राहत जो कि 9% लंबित है,का भुगतान जुलाई -2023 तक हर हालत में प्रदान किया जावे । (2)पेंशनरों का भुगतान राज्य कोषालय से किया जावे । (3)सेवानिवृत्ति पश्चात देय भुगतान जोकि 2 वर्षों से लंबित है, का भुगतान अविलंब किया जाए । (4) छठवें वेतनमान का 32 माह एवं सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर की बकाया राशि का भुगतान अविलंब किया जावे । (5)पेंशनरों को आयुष्मान योजना से जुड़ा जावे । (6)अनुकंपा नियुक्ति बिना शर्त प्रदान की जावे । (7) माननीय न्यायालय के आदेश के अनुरूप 30 जून को सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जावे । (8) राज्य शासन की अग्रवाल समिति के अनुसार विद्युत पेंशनरों की पेंशन संशोधित कर नई पेंशन का निर्धारण करते हुए बकाया का भुगतान किया जावे । (9) विद्युत पेंशनरों की आयु क्रमशः 65, 70, 75 एवं 79 वर्ष पूर्ण होने पर 5%0की दर से कुल 20% पेंशन की बढ़ोतरी की जाए । उपरोक्त मांगों के निराकरण हेतु गंभीरतापूर्ण विचार कर अविलंब भुगतान किए जावे । श्री जयनारायण शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का सफल आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान के एल चौहान, श्री कृष्ण यादव, व्ही सी कटारिया, व्ही सी जैन,मुरारी लाल प्रजापति, ध्रुव सिंह चौहान का उद्वोधन हुआ। उद्वोधन के पश्चात् ज्ञापन की एक प्रति महाप्रबंधक मुरैना के माध्यम से मुख्यमंत्री को दी गई।बाद में मार्च करते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर एस डी एम मुरैना के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन की प्रति दी गई
