मुख्य समाचार
थाना बागचीनी पुलिस द्वारा 16 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा जुऐ की राशि 36 हजार रुपए की जब्त।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआ सट्टा खेलने वाले एवं खिलाने वालो व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एस.डी.ओ.पी.जौरा श्रीमती रितू केवरे जी के निर्देशन में आज दिनांक 17/06/23 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि पानी की टंकी के नीचे ग्राम बांसी में एक व्यक्ति जुआ का अड्डा चलाकर जुआ करवा रहा है सूचना की तस्दीक की व मोके से जुआ करवाने वाले सहित 9 आरोपियो को मय तास गड्डी 19400 रुपये सहित पकड़ा जाकर मोके पर कार्यवाही की गई बाद तातियापुरा के हार में पेड़ के नीचे 7 व्यक्तियो को मय तास की गड्डी नगदी 16600रुपये सहित पकड़ा जाकर मोके पर कार्यवाही की गई कुल दोनो फड से दो तास की गड्डी 36000 रुपये जप्त किये गये प्रकरण में जुआ खेलते पकड़े गये आरोपीगणों को मौके पर छोड़ने के उपरान्त मुखविर सूचना किसने दी इस बात को लेकर गाव वालो से झगडा कर जान से मरने मारने पर आमाद होने से सभी आरोपियो को धारा 151 जा. फो में गिरफ्तार किया गया जिन्हे तहसील दार महोदय न्यायालय जोरा में पेश किया जा रहा है। सराहनीय योगदान उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागचीनी उप निरी. देवेन्द्र सिंह मय प्र. आर. 880 सिरदीप सिंह, आर. 1209 विजय शर्मा, आर 553 अरबिन्द परमार आर. 1227 अंकित शर्मा, आर. 365 ब्रजेश उच्चारिया, आर अमित महेता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
