मुख्य समाचार
थाना सरायछौला पुलिस द्वारा अवैध चम्बल नदी के रेत से भरा हुआ ट्रक पकड़ा।
मुरैना: एनजीटी के निर्देशों के पालन में चम्बल नदी से हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना प्रभारी सरायछोला उनि जयपाल सिंह गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर से अल्लावेली चौकी के पास से एक अवैध चम्बल नदी के रेत से भरे ट्रक क्रमांक RJ 11 GA 9574 को पकड़नें मे सफलता प्राप्त की हैं चम्बल नदी के अवैध रेत से भरा एक ट्रक क्रमांक RJ 11 GA 9574 विण्डवा- मसूदपुर गाँव तरफ से धौलपुर की तरफ जा रहा हैं उक्त सूचना पर से हमराह फोर्स को अवगत कराकर अल्लावेली चौकी के पास मुरैना से धौलपुर जानें वाले रोड पर बैरीकेट लगाकर चैकिंग की गई तभी एक ट्रक क्रमाक RJ 11 GA 9574 धौलपुर की तरफ आता दिखा जिसें रोककर चैक किया तो उसमें अवैध चम्बल नदी का रेत भरा होना पाया गया मौके पर ट्रक चालक द्वारा उक्त अवैध चम्बल रेत के संबंध में कोई अनुमति व रोयल्टी व वैध कागजात पेश न करने पर आरोपी चालक के कब्जे से अवैध चम्बल रेत से भरे ट्रक क्रमांक RJ 11 GA 9574 कीमती करीबन 25 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी चालक के विरूध्द धारा 379,414 ताहि तथा धारा 18 (1) म.प्र. खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) अधिनियम 2006 तथा धारा 21 खान एवं खनिज (विनिमय एवं विकाश) अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जयपाल सिंह गुर्जर, प्रआर 771 रामप्रकाश सिंह, आर. 1134 भूरी सिंह, आर. 1056 शैलेश सिंह, आर. 499 अवधेश सिंह, चालक आर. 42 अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका रही
