मुख्य समाचार
पुलिस थाना टेंटरा की बड़ी कार्यवाही अवैध गिट्टी परिवहन करते डम्फर किया जप्त।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने वावत निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना टेंटरा पुलिस द्वारा दौराने इलाका भ्रमण पचैर बस स्टेण्ड के पास आम रोड़ पर एक पीले रंग का डम्फर जो पत्थर की बडी गिट्टी से भरा हुआ आता दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोका पत्थर गिट्टी परिवहन के संबन्ध मे रोयल्टी चाही गई तो नही होना बताया, आरोपी चालक द्वारा अवैध गिट्टी परिवहन करना पाया जाने से पत्थर की बड़ी गिट्टी से भरे इम्फर को पुलिस कब्जे लिया जाकर जप्त कर थाना प्रांगण में रखा गया । जप्त किये गये गिट्टी से भरे डम्फर की कीमत करीबन 110000/-रूपये होगी, बाद आरोपी चालक के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि0 धर्मेन्द्र मालवीय, प्र0आर0 353 सुग्रीव, प्र0आर0 911 लक्ष्मीनारायण, प्र0आर0 452 मयंक शर्मा, प्र0आर0 715 महेन्द्र सिंह तोमर, आर0 54 नंदकिशोर, आर0 208 प्रदीप, आर0 145 कल्याण शर्मा, आर0 952 राकेश, आर0 1338 प्रकाश, आर0 1013 मोहन पटेलिया, आर0चा0 265 लोकेश राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
