ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

9 साल की बालिका से दुष्कर्म करने वाले के मकान पर चला बुलडोजर

 रतलाम। रतलाम जिला प्रशासन व पुलिस के दल ने थाना नामली क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित राजेंद्रसिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया के खेत पर किए गए अवैध अतिक्रमण (मकान) को बुधवार सुबह बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि आरोपित राजेन्द्र सिंह 10 जून की रात एक गांव में घर की बाहर खाट पर अपनी नानी के साथ सो रही बालिका का मुंह दबाकर उसे उठाकर खेत पर ले गया था तथा वहां उससे दुष्कर्म किया था। इसके बाद बालिका को वापस उसके घर के बाहर छोड़कर भाग गया था।

बालिका के रोने की आवाज सुनकर स्वजन की नींद खुली थी। रोने का कारण पूछने पर बालिका ने पेट मे दर्द होना बताया था। स्वजन उसे अस्पताल ले गए थे, डॉक्टर ने परीक्षण कर उसके साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

प्रदर्शन कर की थी मांग

मंगलवार को समाज जनो व विभिन्न संघठनो ने मोन जुलूस निकाल कर तथा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर आरोपित का मकान तोड़ने व उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने जिला प्रशासन को उसका अवैध निर्माण तोड़ने के लिए प्रतिवेदन भेजा था।

प्रतिवेदन पर कलेक्टर नरेंद्रकुमार सुर्यवंशी द्वारा आरोपी के अवैध निर्माण का आकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश प्रदान दिए थे। गये। बुधवार सुबह दल दो जेसीबी लेकर ग्राम बड़ोदिया में आरोपित के खेत पर पहुंचा व उसका अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एसडीओपी (ग्रामीण) अभिलाष भलावी, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे आदि अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री पटेल व कांग्रेस ने दिया धरना

मंगलवार शाम पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल व अन्य कांग्रेस नेता मेडिकल कालेज में पहुंचकर बालिका व उसके स्वजन से मिले था। कांग्रेस के अनुसार परिजन ने बताया था कि अस्पताल में दो दिन से भोजन नहीं मिला है। प्रशासन सहयोग नही कर रहा है। आर्थिक सहायता नही दी गई है।

इसे लेकर पटेल ने कलेक्टर से दूरभाष ओर बात की थी। इस दौरान पटेल की कलेक्टर से कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर पटेल व कांग्रेसी कालेज परिसर में ही धरने ओर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि कलेक्टर का बात करने का रवैया ठीक नही है। धरना जारी है। कुछ देर बाद वे मार्च निकालकर क्लेक्टर कार्यालय जाकर प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button