मुख्य समाचार
मुरैना विधुत विभाग में जहां खाली कुर्सी और भटकते उपभोक्ता ।
मुरैना। मुरैना का हर विभाग निरंकुश नजर आ रहा है, किसी भी विभाग में आप जाएंगे तो आपको साहब की कुर्सी खाली मिलेगी।ऐसा ही मुरैना बिधुत विभाग में हर रोज नज़ारा देखने को मिल जाएगा,जब वहां पूछा जाता है तो या तो साहब अबकाश पर होंगे या क्षैत्र में यह जबाव सुनने को मिलता है। इतनी भीषण गर्मी में उपभोक्ता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जब दफ्तर में पहुंचते हैं तो निराशा ही हाथ लगती है, हमारे संवाददाता को उपभोक्ता ने अपनी आपबीती सुनाई कि हमारा बंद मकान का विल 50 हजार का हो गया है जबकि हमने 2021मे इस संबंध में सभी जांच कराते हुए जेई महोदय की ओके रिपोर्ट भी लग चुकी है लेकिन उसका दो साल बाद भी कोई निस्तारण नहीं हुआ है।कई बार जी दतपुरा को मिला लेकिन एक ही जवाब दिखवा लेते हैं,,समर इनका आज कराओ,, हांलांकि ये समर बाबू भी पूरे रखे हैं इनके यहां एस ई ओफिस से पत्र क 13329 दि 6.3.23 को क्यारी लगा कर भेजा है लेकिन तीन माह बाद भी समर बाबू यह कहकर टाल देते हैं कि हमारे यहां कोई डाक नहीं आई है आप एक बार राजौरिया से पता कर लीजिए।बस उपभोक्ता को इस तरह उलझाते रहते हैं अधिकारी कर्मचारी।
