ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटने से शाम की ट्रेन रात में आई

 सागर। सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटने के कारण शुक्रवार को सागर-कटनी रेलवे रूट करीब तीन घंटे के लिए बाधित हो गया। बिजली लाइन फाल्ट होने के कारण यहां से गुुुजरने वाली करीब आधा दर्जन यात्री गाड़ियां जहां थीं, वहीं थम गईं। इसके कारण इन गड़ियाें में सवार और यात्रा करने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना के बाद सागर से टीम सहित टावर बैगन गिरवर स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसके बाद फाल्ट को सुधारा गया। तब कहीं जाकर यातायात बहाल हुआ। जानकारी के अनुसार सागर से कटनी रूट पर पड़ने वाले गिरवर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे मालगाड़ी के कारण रेलवे ट्रैक के ऊपर से इंजन को बिजली सप्लाई देने वाली ओएचई केबल टूट गई। इस कारण यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के इंजन की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसकी सूचना तत्काल सागर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी गई। इसके बाद यहां से सुधार कार्य करने वाली टीम टावर बैगन ने गिरवर स्टेशन के लिए रवाना हुई।

तब तक बीना-कटनी रूट पर चल रहीं गाड़ियों को वहीं पर रोक दिया गया। करीब तीन घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद केबल को जोड़ा गया। इसके बाद बिजली सप्लाई बहाल की गई। अचानक हुई इस तकनीकी समस्या के कारण सागर-बीना रूट की करीब आधा दर्जन यात्री गाड़ियों सहित कई माल गाड़ियों के पहिए थम गए। शाादी विवाह और ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण इस समय रेल गाड़ियों में काफी भीड़ चल रही है। ऐसे में लगातार रेल गाड़ियां विलंब से चल रहीं है। इस पर शुक्रवार रेल यातायात में ठप हुई बिजली सप्लाई के कारण यात्री गाड़ियां और लेट हो गईं। इस कारण कई यात्रियों को अपना सफर भी स्थगित करना पड़ा।

वहीं सागर सहित अन्य स्टेशनों पर यात्री ट्रेन का घंटों इंतजार करते हुए दिखाई दिए। दोपहर में ट्रेन में सवार यात्री भी बैठे-बैठे गर्मी से बेहाल हो गए। सागर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां से प्रतिदिन करीब दो दर्जन यात्री गाड़ियां गुजरती हैं। इनमें अकेले सागर रेलवे स्टेशन से ही पांच हजार से अधिक लोग सफर करते हैं। बिजली लाइन फाल्ट होने के कारण यात्री गाड़ियों के साथ ही कई मालगाड़ियां भी जहां पर थी वहीं रक गई।

ट्रेनें लेट हुईं

गिरवर के पास ओएचइ लाइन में आए फाल्ट की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं। टीआरडी टीम ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर इस कार्य को किया। मरम्मत की वजह से ट्रेनें प्रभावित रहीं।

दिनेश कवठालकर, स्टेशन प्रबंधक, रेलवे स्टेशन, सागर

यह गाड़ियां हुई प्रभावित

ट्रेन लेट गोंडवाना एक्सप्रेस – 3.0 घंटागोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस – 3.0 घंटाजबलपुर-राजकोट एक्सप्रेस – 4.0 घंटा उत्कल एक्सप्रेस -2.30 घंटासंतरागाछी एक्सप्रेस – 7.0 घंटाबिलासपुर-भोपाल पैसेजर – 2.0 घंटा

Related Articles

Back to top button