शोएब जमई को धो डाला! महिला पैनलिस्ट ने लाइव शो के दौरान मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई पर किया हमला

नई दिल्ली: भारत के टीवी चैनलों में इन दिनों अखंड भारत का मुद्दा जोरों पर चल रहा है। कई बार तो इस मुद्दे पर शो के दौरान जमकर बहस देखने को मिलती है, बस बाकी रहती है तो हाथापाई। लेकिन कल शो के दौरान ये भी हो गया। जी हां शो के दौरान एक महिला पैनलिस्ट ने मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं महिला पैनलिस्ट सुबुही खान ने उन्हें शो से भागने पर भी मजबूर कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में वह शोएब जमई कहते नजर आ रहे हैं कि ‘कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।’