ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

महिलाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ेगी सिंधी महिला पंचायत 15 को होगा सम्मेलन

भोपाल । सिंधी समाज की महिलाओं को घर-गृहस्थी के काम के साथ रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से सिंधी महिला पंचायत ने पहली बार विशाल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस सम्‍मेलन में महिलाओं को फिटनेस के प्रति सजग रहने एवं योग-प्राणायाम करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

पंचायत अध्यक्ष किरण वाधवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पंचायत के सलाहकार मंडल की बैठक में किरण ने महिला सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा। सलाहकार मंडल ने इसकी रूपरेखा तय की। बैठक में तय गया कि समाज की महिलाओं को सामाजिक रूप से सक्रिय करने के लिए सबसे पहले पंचायत का सदस्य बनाया जाएगा। हर घर से कम से कम एक महिला को सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। महिलाओं को सेवा कार्यो के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। सम्मेलन 15 जून को एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर के नए सभागार में होगा। झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश वाधवानी, पंचायत के संरक्षक राजेश बेलानी एवं चंदूभाई इसरानी ने अपने सुझाव दिए। बैठक का संचालन महासचिव मधु लालवानी ने किया।

महिलाओं को विशेषज्ञ देंगे फिटनेस के मंत्र

सम्मेलन में योग विशेषज्ञ माया पंजवानी एवं करूणा गुरानी का व्याख्यान होगा। महिलाओं से अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने एवं फिटनेस के लिए योग करने की अपील की जाएगी। अध्यक्ष किरण वाधवानी ने बताया कि सम्मेलन में महिलाओं को बच्चों खासतौर पर विवाह योग्य युवतियों की गतिविधियों पर निगाह रखने की अपील की जाएगी, ताकि वे सनातन संस्कृति से जुड़ी रहीं। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पंचायत की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सिंधी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक झलकियां भी पेश की जाएंगी। सिंधी महिला पंचायत इस सम्‍मेलन में सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button