मुख्य समाचार
कमल नाथ बोले, पुलिसकर्मी वर्दी की इज्जत करें, अधिकारियों को जनता देगी सर्टिफिकेट।
खंडवा. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने हरसूद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उनका मुकाबला 2018 की जगह 2030 माडल कमल नाथ से है. भाजपा के जो लोग जुल्म और आतंक मचा रहे हंै, वे समझ लें. सब कान खोल कर सुन लें, पुलिस वाले वर्दी की इज्जत करें, कर्मचारी- अधिकारी, एसडीएम, कलेक्टर आपको ये जनता सर्टिफिकेट देगी. भाजपा की डराने और धमकाने की राजनीति अब नहीं चलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इशारों में ही हरसूद विधायक व वन मंत्री विजय शाह का नाम लिए बगैर लोगों से कहा कि अब किसी से डरने की जररूत नहीं है. कमल नाथ पहुंचे हरसूद, बोले- पलायन की राजधानी बन गई ये जगह जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर हरसूद में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार चुनाव के पूर्व जनहित की योजनाओं की बजाए लगातार कर्ज लेकर कमीशनबाजी में व्यस्त है. पिछले 15 माह में अधिकांश ठेके अपने लोगों के कमीशन के लिए दिए गए है. पहले जो हरसूद छिंदवाड़ा से बेहतर माना जाता था, वहां कुपोषण, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है. यह पलायन की राजधानी बन गया है. 35 साल पहले हरसूद व्यापार का बड़ा केंद्र था. हरसूद और खालवा में विकास ठप है. युवा भटक रहा है. किसान परेशान है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
