मप्र ने पोलवाल्ट से खोला खाता केरल की उडन परी मेघा ने जीतीं फर्राटा दौड़

भोपाल। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल की नुपुर पांडे ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पोल वाल्ट मध्यप्रदेश का दबदबा रहा, बालिका वर्ग में निकिता ने स्वर्ण व भव्या शर्मा ने रजत पदक जीता। 100 मीटर बालिका वर्ग में केरल की उड़न परी मेघा ने 12 सेकंड समय निकालकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, दिल्ली की ऋतु ने 12.5 सेकंड समय निकालकर रजत पदक प्राप्त किया बालक वर्ग में महाराष्ट्र के हर्ष रावत ने 10.5 सेकंड समय निकालकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं दिल्ली के अजीत ने 11.4 सेकेंड के साथ रजत पदक प्राप्त किया, शॉट पुट बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के देवेंद्र पांडे ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में केरल के अविराम पी 49 सेकंड समय निकालकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की श्रावणी सांगले ने 56 सेकंड समय निकालकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।