पड़ोसी के खेत में खुदे बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची रेस्क्यू दल रवाना

सीहोर। सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। ग्राम बड़ी मुंगावली में एक ढाई वर्षीय बच्ची खेत में घर के पास खेलते समय खुले पड़े गहरे बोरवेल में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सहित रेस्क्यू दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।
फिलहाल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और बच्ची को बोरवेल से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा उम्र ढाई वर्ष खेत पर बने अपने मकान के पास खेल रही थी, जो पड़ोसी गोपाल पिता नन्नू लाल के 3 माह पहले खुदवाए गए बोर में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर 2:45 बजे की बताई जा रही है। बच्ची के बोरवेल मे गिरने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अमले सहित एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। साथ में आक्सीजन सिलेंडर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सृष्टि करीब 200 फीट नीचे फंसी हुई है।