सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही आइटीआइ के प्राचार्य पर कार्रवाई

इंदौर। सीएम हेल्पलाइन पर कई विभागों की शिकायतें बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर इंदौर कलेक्टर ने आइटीआइ के प्राचार्य पर कार्रवाई की है। उनका एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि आइटीआइ के प्राचार्य एसके कोरी बैठक में भी अनुपस्थित नहीं हुए थे। उनके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने का भी आरोप है। इसके बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य का एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दो अधिकारियों को शोकाज नोटिस भी थमाया है।
शासकीय कार्यालयों में दो दिन चलेगा विशेष सफाई अभियान
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। इसके तहत एक दिन दफ्तर की आंतरिक और एक दिन बाहरी परिसर की सफाई होगी।