सीएम शिवराज बोले मध्य प्रदेश में लव तो चल सकता है लेकिन जिहाद नहीं

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। भोपाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ के मंच से सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद नहीं। इस तरह की हरकत करने वाले पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं आपको वचन देता हूं। ऐसी चीजें हम मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे।
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों लव जिहाद के कई मामले सामने आए, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई भी की। हाल ही में जबलपुर में लव जिहाद के बाद हिंदू युवती से विवाह कर मतांतरण कराने का मामला सामने आया था। परिजनों का कहना था कि 2003 में यह घटना हुई और इसके बाद आरोपित मोहम्मद अयाज के परिजनों ने उन्हें धमकाया था कि पुलिस से शिकायत की तो मार देंगे।
इंदौर में सामने आए लव जिहाद के मामले में शोएब खान ने युवती से संदीप यादव बनकर दोस्ती की थी। इसके बाद उसके साथ फोटो खींचकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वहीं एक और मामले में फैजान नाम का आरोपित युवती पर मतांतरण करने का दबाव बना रहा था। जब उसने ऐसा नहीं किया तो फैजान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया।