मुख्य समाचार
अज्ञात वाहन ने मारी मोटर साइकिल सवार पिता पुत्र को टक्कर दो की मौत।
(दीपक बौद्ध ब्यूरो चीफ) मुरैना* बांसी नहर के पास मोटर साईकिल सवार राकेश जाटव पुत्र बाबूलाल उम्र 42वर्ष और एकलौते बेटे प्रशांत 11 वर्ष निवासी डोमपुरा जो सबलगढ़ आपने साडू भाई के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे जो सुबह बांसी नहर के पास जौरा रोड़ पर अपने दुपहिया वाहन से घर की ओर डोम पुरा मुरैना आ रहे थे रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया जिसमे प्रशांत पुत्र राकेश 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और एंबुलेस के द्वारा राकेश को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया जहां से डॉक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिया और राकेश ने टॉलटेक्स के पास दम तोड दिया जिसका पोस्ट मार्डम हाउस में पोस्ट मार्डम करके शवों को परिजनों को शोंप दिया जिनका अंतिम संस्कार किया गया आपको बतादे कि राकेश जाटव दिहाड़ी मजदूर था जिनके पास तीन बेटियां है जिनका विवाह होना है राकेश बेहद गरीबी हालत में जीवन यापन करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।।
