मुख्य समाचार
थाना बागचीनी पुलिस ने अवैध आरा संचालक पर की कार्यवाही।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध रूप से चल रहे खनिज सम्पदा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुम्हेरी में अवैध रूप से आरा मशीन चल रही है जिसमे हरी लकडियों को काटकर फर्नीचर बनाया जा रहा है उक्त सूचना पर रवाना होकर ग्राम कुम्हेरी पहुंचा जहां आय मशीन चल रही थी उस पर एक लोडिंग गाडी क्र एमपी06 जीए 3922 एवं टेक्टर क्रमांक एमपी06 एए 4870 लकड़ी से भरा खडा था जिसकी मौके पर विडियोज़ाफी कराई गई। आर्य मशीन चलाने के संबंध मे वैध कागजात चाहे गये कोई कागजात नही पाये गये | आरा मशीन संचालक बन्टी पुत्र मातादीन गोड निवासी कुम्हेरी भाग गया। मौके पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई एवं लकड़ी से भरी लोडिंग गाडी व ट्रैक्टर को थाना लेकर आये एवं वन विभाग जौरा को कार्यवाही करने हेतु सूचना दी गई। सराहनीय योगदान- उपरोक्त अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में उन देवेन्द्र सिंह कुशवाह मय हमराह प्र0आर0 880 सिस्टीप आ20 353 अरविन्द, आर0 अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
