मुख्य समाचार
मुरैना जिला चिकित्सालय की रैलिंग चोरी करते हुए दो चोर पकड़े गए चौकी प्रभारी ने किया गिरफ्तार।
मुरैना अस्पताल में सोमवार को एक वाकया सामने आया जब दो युवक अस्पताल की बेकार पड़ी रेलिंग को उठा कर जाने लगे। वे उसे ई-रिक्शा में रखकर ले जा रहे थे, उसी समय चौकी थाना प्रभारी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें रंगे हाथों रेलिंग ले जाते पकड़ लिया। बाद में चौकी प्रभारी ने दोनों चोरों से रेलिंग ई-रिक्शा में से वापस उतरवाई और चौकी के किनारे रखवाकर उनसे पूछताछ शुरु की। बता दें, कि जिला अस्पताल परिसर में चोरी की यह घटना नई नहीं है। यहां उठाईगीरे टाइप के चोर परिसर में घूमते रहते हैं और मौका पाते ही सामान उठाकर ले जाते हैं। यह पहला मौका है जब पुलिस ने दो चोरों को रंगे हाथों रेलिंग ले जाते पकड़ा। जब पुलिस ने दोनों चोरों को चौकी में लाकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वे उसे उठाकर कबाड़ में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते दोनों चोर पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते दोनों चोर मौके पर बुलाआ RMO को चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने तुरंत जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र गुर्जर को बुलवा भेजा। आरएमओ चौकी पर पहुंचे तो उन्होंने चोरों से पूछा कि रेलिंग का टुकड़ा क्यों ले जा रहे थे, इस पर दोनों चोर उनसे माफी मांगने लगे और छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लाकअप में डाल दिया।
