मुख्य समाचार
मुरैना जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधी को पहाड़गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिनांक 28.05.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर के आदतन अपराधी को कोंडा चौराहे पर देखा गया है तुरन्त कार्यवाही की जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मै ऊनि डीएस गौर मय फोर्स के रवाना होकर कोडो चौराहे पर पहुंचा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा 'माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय मुरैना के आदेश क्रमांक 102 / जिलाबदर / 2022/370/7 मुरैना दिनांक 06.06.2022 का उल्लंघन करना पाया जाने पर समक्ष पंचान गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया व आरोपी को न्यायालय सवलगढ पेश किया गया सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ़ उनि धर्मेन्द्र सिंह गौर, प्रआर.280 श्रीधर रावत, प्रआर 945 देवेन्द्र सिंह, प्रआर. 644 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन आर. 1078 प्रदीप जाट आर. 1122 अर्जुन सिंह, आर. 626 राजेश की सराहनीय भूमिका रही।

0