ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

कौन है आकाश मधवाल जिसने तोड़ा LSG का सपना ऐसा रहा क्रिकेट सफर

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे। उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में मुंबई के लिए गेंदबाजों को लेकर चिंता थी। कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल पर भरोसा जताया है। आकाश ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। टीम के लिए डेब्यू के बाद से उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उनके प्रदर्शन के बाद से सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कौन है आकाश मधवाल और उनका क्रिकेट सफर।

वसीम जाफर ने पहचानी काबिलियत

आकाश मधवाल 29 साल के है। जिस उम्र में टी20 क्रिकेट में करियर ढलान पर है, आकाश को मौका मिला। वसीम जाफर ने मधवाल के क्रिकेट करियर को नया मोड़ दिया था। जाफर की नजर आकाश पर तब पड़ी जब वह उत्तराखंड के कोच थे। मधवाल की बॉलिंग ने भारत के पूर्व बल्लेबाज को प्रभावित किया। 2022-23 में सफेद गेंद क्रिकेट में उत्तराखंड का कप्तान बनाया गया।

पेशे से इंजीनियर है आकाश मधवाल

आकाश मधवाल इंजीनियर है। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपने क्रिकेट जुनून को आगे बढ़ाया। वह आईपीएल में खेलने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं।

ऋषभ पंत से है खास कनेक्शन

आकाश मधवाल और ऋषभ पंत दोनों कोच अवतार सिंह के नेतृत्व में खेल चुके हैं। पंत कम उम्र में दिल्ली आ गए। जिससे मधवाल IPL में खेलने वाले उत्तराखंड के पहले क्रिकेटर बन गए। वह रुड़की के ढंडेरा इलाके के रहने वाले है।

कभी आरसीबी के नेट बॉलर थे आकाश

आकाश मधवाल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप का हिस्सा थे। वह RCB के लिए नेट बॉलर थे। आकाश की काबिलियत को देखते हुए मुंबई ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया। ये फैसला आखिरकार टीम के पक्ष में रहा।

आकाश मधवाल का क्रिकेट करियर

आकाश अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और 29 टी20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में 12, लिस्ट ए में 18 और टी20में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button