ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

सिवनी में पानी नहीं मिलने से भड़के वार्डवासी नपा में किया हंगामा

सिवनी। नगरपालिका कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब शहर के अकबर वार्ड के लोग बड़ी संख्या में पानी की समस्या को लेकर पहुंचे।खाली मटका लेकर पहुंची वार्ड की महिलाओं और पुरूषों ने नारे बाजी कर नपा के अधिकारियों पर पक्षपात के आरोप लगाए।वार्ड के लोगों ने सीएमओ आरके कुर्वेती से पानी की समस्या समेत नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत की।साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।मंगलवार को चिलचिलाती धूप में नपा पहुंचे वार्ड के लोगों ने सीएमओ को खाली मटका भेंट कर विरोध प्रदर्शन किया।

गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे लोग

नगरपालिका पहुंचे अकबर वार्ड के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भीषण गर्मी में नगरपालिका के अन्य वार्डो में पानी दिया जा रहा है, लेकिन अकबर वार्ड के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।पीने के पानी सहित अन्य उपयोग के लिए जल समस्या बनी हुई है।वार्ड में पेयजल के लिए अन्य स्रोत भी नहीं हैं, इसके कारण वार्ड के लोगों को गर्मी में भटकना पड़ रहा है।

वार्ड के लोगों को समझाया

नगरपालिका में करीब आधे घंटे तक वार्ड के लोग हंगामा करते रहे।इस दौरान कोई अप्रीय घटना ना हो इसे देखते हुए कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंची।वहीं वार्ड के लोग हंगामा करते हुए नगर पालिका कार्यालय के अंदर चले गए।पुलिस कर्मियों की समझाइश के बाद नगरपालिका के अंदर नारेबाजी कर रहे वार्ड के लोग बाहर आए, लेकिन समस्या को लेकर गेट पर खड़े रहे।

टंकी भरने में थोड़ा समय लगता

नगरपालिका के सीएमओ आरके कुर्वेती ने कहा कि बिजली नहीं मिलने से कई बार शहर की पानी की टंकी भरने में थोड़ा समय लगता है। असमय बिजली कटौती के कारण समस्या बन रही है।इसका शीघ्र हल किया जाएगा।नगरपालिका के सभी वार्डों में पर्याप्त पानी भी दिया जाएगा। साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।जल्द ही सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button