बदनावर में गोडाउन में आग लगने से 50 हजार रुपये कीमत के पीवीसी पाइप जले

बदनावर। यहां बड़ी चौपाटी मार्ग पर बैजनाथ महादेव मंदिर के पास शनिवार दोपहर करीब एक बजे गोडाउन के पिछले भाग में आग लगने से बड़ी संख्या में पीवीसी पाइप जल गए। मौके पर करीब छह से सात लाख रुपये के पाइप रखे हुए थे, किंतु लोगों की सजगता और समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के कारण 50 हजार रुपये की ही नुकसानी हुई है।
यह गोडाउन सत्यनारायण सिर्वी का बताया गया है तथा उनकी दुकान भी सामने ही स्थित है। दोपहर में गोडाउन में अचानक धुआं निकलते देख आसपास मौजूद लोग जमा हो गए। मकानों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गोडाउन में करीब सात लाख रुपये के पाइप व अन्य सामान रखे हुए थे, लेकिन सभी की सक्रियता से आग की बड़ी घटना टल गई। फिर भी 50 हजार रुपये कीमत के पाइप आग में जल गए। पास में ही दिनेश माली की होटल है।
गनीमत रही कि वहां तक आग नहीं पहुंच पाई। मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, शेखर यादव, विवेक पाटीदार, जय सूर्या, मनोज सोलंकी, संतोष राव आदि लोगों ने आग पर काबू पाने में सहयोग किया।