ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

परिषद की बैठक में विकास के मुद्दों पर हंगामा के आसार

भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक अब शनिवार को सुबह 11

बजे आइएसबीटी स्थित निगम सभा कक्ष में आयाेजित की जाएगी। दरअसल बैठक शुक्रवार को होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से टल गई थी। अब शनिवार को होने वाली बैठक में विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रस के पार्षद हंगामा खड़ा कर सकते हैं। वहीं बैठक में सड़क और एक पार्क के नामकरण के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले चित्रकार सचिदा नामदेव के नाम से चेतक ब्रिज चौराहा वार्ड कार्यालय से ए आठ कस्तूरबा नगर तक की सड़क का नामकरण होगा, जबकि स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में विकसित पार्क का नामकरण ‘साहित्यकार पार्क’ किया जाएगा।

परिषद की बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी।इसके बाद पार्षदों से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर एमआईसी सदस्य देंगे। फिर नामकरण के बिंदू शामिल किए जाएंगे।बताया जा रहा है कि बैठक से पहले सियासत भी गर्म है। कांग्रेस पार्षद दल बैठक में जनता से जुड़े मुद्दे शामिल नहीं किए जाने से नाराज है तो एमआईसी के संकल्पों को लेकर भी ‘शहर सरकार’ को घेरने की योजना बनाई है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी,

सीनियर पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान ने बताया कि बैठक में जनता से जुड़ा एक भी विषय शामिल नहीं है। पिछली सभी बैठक में ऐसा देखने को मिला है। इसे लेकर विरोध दर्ज कराएंगे।

नामदेव की पुत्री ने महापौर को दिया था आवेदन

सचिदा नामदेव की पुत्री स्मिता नामदेव ने महापौर मालती राय को आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि उनके पिता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार थे। विश्व के कई प्रसिद्ध संग्रहालयों में इनके द्वारा बनाए गए चित्र है। जापान में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले वे एकमात्र भारतीय चित्रकार थे। वार्ड के पार्षद ने भी अनुशंसा की। इसके चलते चेतक ब्रिज चौराहा वार्ड कार्यालय से ए-आठ कस्तूरबा नगर तक सड़क का नाम ‘चित्रकार सचिदा नामदेव मार्ग’ किए जाने का निर्णय लिया गया है।वहीं स्मार्ट सिटी स्थित एबीडी क्षेत्र में विकसित पार्क का नामकरण साहित्यकार पार्क किए जाने का प्रस्ताव भी एमआईसी बैठक में मंजूर हुआ है

Related Articles

Back to top button