देश
शपथ-ग्रहण में आमंत्रण के लिए गैर-कांग्रेसी नेताओं की लिस्ट तैयार 2 बड़े नाम गायब

कर्नाटक में मुख्यमंत्री (Karnataka CM) और उप-मुख्यमंत्री (Karnataka dy CM) का नाम तय होते ही कांग्रेस की सरकार का रास्ता साफ हो गया। 20 मई को सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
बेंगलुरू में होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर जारी है। पार्टी ने शपथ ग्रहण में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा) के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विशेष रूप से बुलाया गया है।
वहीं साल 2024 के आम चुनावों से पहले विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश भी की जाएगी। लगभग सभी बड़े गैर-कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया है, लेकिन दो बड़े नाम लिस्ट से गायब हैं। ये हैं – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती।
सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने ममता बनर्जी और केसीआर को बुलाया है। देखना यह है कि ये दोनों नेता आते हैं या नहीं। यदि आते हैं तो विपक्षी एकता को बल मिलेगा। और नहीं आते हैं तो झटका लगेगा