मुख्य समाचार
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भईया पहुंचे डबरा। कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर आई सामने।
डबरा / डबरा पहुंचे पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया का कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने शहर के एमएस गार्डन में जोरदार स्वागत किया वहीं कांग्रेसियों ने डबरा विधानसभा में कांग्रेसियों में चल रही गुटबाजी को लेकर भी चर्चा की । वहीं पर साफ तौर पर देखने में आया है कि विधायक सुरेश राजे के नेतृत्व में एमएस गार्डन में अजय सिंह राहुल भैया का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई वहीं कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली इससे पूर्व अजय सिंह राहुल भैया का बाबूजी के पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी नेता सूबेदार सिंह बिजोल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डबरा विधायक सुरेश राजे, भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव जिला ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लाला चतुर्वेदी, पार्षद हीरा सरदार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश रावत, अवतार सिंह रावत, मीरा राजोरिया गुंजा जाटव रेनू पडसेरिया आदि सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
