देश
प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को करेंगे नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई, 2023 को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। इसके अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा सचिवालय के अनुसार नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है।