मुख्य समाचार
भिंड SP खत्री की जबरदस्त कार्रवाई पड़रिया गांव में बच्चा गुम होते ही, एसपी ने 9 घंटे में खोज निकाला ।
भिंड पड़रिया गांव में बच्चा गुम होते ही, एसपी ने 9 घंटे में खोज निकाला एसपी ने खुद संभाला मोर्चा रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन, सुबह 5 बजे खेतों की झाडिय़ों में मिला जीवित बच्चा, परिजनों को सौंपा भिण्ड। एक 13 माह का बच्चा बुधवार 9.30 बजे घर से अचानक गुम हो गया था, जिसके बाद परिजन व ग्रामीण परेशान हुए तो इस घटना की सूचना मौ थाने पुलिस को दी गई। यह घटना मौ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मखोरी ग्राम पड़रिया में घटित हुई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को घटना सूचना मिलते ही एक कार्यक्रम को अटेंड कर रहे थे, जिसे छोड़कर ग्रामीणों के बीच रात में पहुंचे और पुलिस ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें लगभग सुबह 5 बजे सफलता हांसिल हुई और बच्चा झाडिय़ों में एक खेत के पास मिला, जिसे उठाकर पुलिस ने परिजनों को जीवित सुर्पुद कर दिया। बच्चे को पाते ही माता-पिता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और परिजन व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया 9.30 बजे सूचना मिली थी और वह एक पुलिस परिवार कार्यक्रम में थे, इसी दौरान सूचना मिलते ही रात को भागे और गांव पहुंचे सर्चिग ऑपरेशन, तकनीकी शाखा व ग्रामीणों के साथ उनकी सहमति से एक-एक घर की सर्चिंग ली गई और ग्रामीण अंचल में झाडिय़ा, कुआ, खाई सभी जगह तलाशी ली गई, इस बीच पुलिस को क्लू लगे और सर्चिग के टीम बाहर भेज दी गई और तभी सुबह लगभग 5 बजे बड़ेरी गांव में डेढ़ किलो मीटर दूर खेतों में मिला। पुलिस को शक है कि 13 माह का बच्चा है और इस तरह से अकेला डेढ़ किलो मीटर दूर नहीं जा सकता है इसलिए पुलिस ने धारा 363 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बहुत ही खुशी की बात यह है कि 13 माह का बच्चा पुलिस ने जीवित खोज निकाला। इस सर्च ऑपरेशन में एसपी मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, एसडीओपी सौरभसिंह सहित डीआरपी लाइन का बल, 6 थानों का बल ने पूरी रात मेहनत की और वह रंग लाई।
