ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

लघुशंका के लिए उतरे दो यात्रित्रों कौ रौंदते हुए खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर दो की मौत आठ घायल

जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर के पास सोमवार को तड़के सुबह तीन बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां खड़ी बस काे ट्रक ने पीछे से टक्कर टक्कर मार दी। इस हादसे में जबलपुर के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। मृतक नरसिंहपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बस को टक्कर मारने वाले ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बस खड़ी करवाकर नीचे उतरे थे यात्रीः

तड़के तीन बजे के लगभग हुई इस सड़क दुर्घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के मक्का नगर गली नंबर 2 राजा चौक हनुमान ताल निवासी 58 साल के जाहिद हुसैन पिता मुतज्जा हुसैन एवं पंचकुइयां चौराहा ठक्कर ग्राम निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद नसीम उर्फ करिया प्रताप फिरोज सुपारी वाले 25 लोगों के जत्थे के साथ नरसिंहपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। यह सभी जब बुनियादी ट्रेवल्स की बस में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे। इसी दौरान बस में सवार लोगों ने टायलेट के लिए तेवर के पास बस को रुकवाया। उसके बाद जाहिद हुसैन एवं मोहम्मद नसीम टायलेट करने के लिए उतरे हुए थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दोनों को रौंदते हुए बस से टकरा दिया। इस हादसे में बस में बैठे हसनैन, खुशनुमा, इकरा,आशीष पोर्ते एवं समीन शाह सहित आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button