ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

एमजे-बीए और बीवाक की विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 मई से शेड्यूल जारी

 इंदौर। स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अगले कुछ दिनों के भीतर शुरू करने वाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। 23 मई से इन परीक्षाओं को रखा है। इसके लिए केंद्र भी निर्धारित कर दिए है। जबकि सोमवार सुबह 11 बजे से बीबीए-बीसीए प्रथम वर्ष के पेपर होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय और केंद्रों ने तैयारी पूरी कर ली है।

फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है। इसे विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि अधिकारियों ने सप्ताह में भी परीक्षा के संबंध में बैठक बुलाई है।

बीए अर्थशास्त्र की 23 मई से 9 जून, बीवाक 25 मई से 9 जून, बीबीए अस्पताल प्रशासन 25 मई से 9 जून और एमजे की 22 मई से 2 जून तक परीक्षा चलेगी। दो सत्र में इन पाठ्यक्रम के पेपर रखे है। सुबह 11 से दोपहर 2 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे सत्र है। इन परीक्षाओं में तीन हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। करीब 30 केंद्र में परीक्षा होगी, जबकि सोमवार 15 मई से बीबीए-बीबीए फारेन ट्रेड दोनों परीक्षाएं 25 दिन चलेगी। 10 जून को पेपर खत्म होंगे।

परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि बीए, बीकाम और बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा जून में करवाई जाएगी। इसके लिए कुलपति और बाकी अधिकारियों व प्राचार्यों के बीच बैठक है। उसमें कई मुद्दों पर चर्चा करना है। उसके बाद ही परीक्षा की तारीख निर्धारित होगी। वे बताते है कि परीक्षा में बनने वाले नकल प्रकरणों को यूएफएम यानी नकल समिति के सामने रखेंगे। इसकी बैठक जून में होगी, जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में बने नकल प्रकरणों पर सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button