ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

सरकारी कार्यक्रम में आई महिलाओं को धमका रहे भाजपा सांसद -कांग्रेस

बुरहानपुर। कांग्रेस ने खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर सरकारी कार्यक्रम में आई महिलाओं को धमकाने और पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रघुवंशी ने शिकायत में कहा है कि रविवार को इच्छापुर में किसान ब्याज माफी योजना का सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस शिविर में कलेक्टर भव्या मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मतदाताओं को प्रलोभन व धमकी देते हुए कहा कि कमल के फूल को वोट देते रहोगे तो ही एक हजार रुपये महीना मिलेगा। नहीं दिया तो सोच लेना। यह कृत्य आदर्श आचरण संहिता के अंतर्गत आता है। चूंकि, यह चुनावी साल है, इसलिए ऐसे आयोजनाें और घाेषणाओं पर रोक लगाई जाए।

केके मिश्रा ने वीडियो सहित किया ट्वीट

मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सांसद पाटिल के वीडियो सहित ट्वीट कर कहा है कि वे लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये की बात कह कर वोट खरीद रहे हैं। कलेक्टर की मौजूदगी में भाजपा के चुनाव चिह्न कमल पर वोट देने की अपील व धौंस दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग व मुख्य सचिव संज्ञान लें। शिकायत करने वाले प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में मिली करारी हार से भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं। वे अब लोगों को धमका कर वोट मांगने लगे हैं।

मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। मैंने जनता से यह कहा था कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी तो ही लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी और उन्हें एक हजार रुपये महीना मिलता रहेगा। कांग्रेस आई तो पूर्व की तरह जन कल्याण की सभी योजनाओं को बंद कर देगी। पहले भी कांग्रेस ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, कन्यादान योजना आदि को लेकर झूठ बोला था। सरकारी कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को बताना किसी भी तरह से गलत नहीं है।

– ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद खंडवा

Related Articles

Back to top button