मुख्य समाचार
परिवार परामर्श केंद्र टूटते रिश्ते को बचाता है राजीव शर्मा बिछड़े दम्पत्ति को मिलाकर कराई गई उनकी विदाई ।
मुरैना। महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा रविवार को बिछड़े दम्पति के बीच सुलह समझौता कराया गया। घरेलू समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। अब दोनों अपने शिकवा-शिकायत को भुलाकर नए सिरे से एक दूसरे का (पति-पत्नी की तरह) सम्मान करते हुए साथ-साथ रहेंगे। आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिए गए थे। कुल 48 मामले आऐ 3 राजीनामा हुऐ 13 समाप्त हुऐ 3 एफआईआर हुई बाकि प्रकरण अगली सुनवाई के लिए रखा काफी जद्दोजहद अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। अब दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा नए शिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हैं। महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र ने पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए टूटते हुए रिश्ते को बचाया और पति-पत्नी की विदाई कराई। सुलह समझौता कराने वाले में एडवोकेट राजीव शर्मा वह शशि अग्रवाल किरण गोयल थानाप्रभारी शिवानी जादौन प्रतिभा दिनकर
