मुख्य समाचार
मुरैना / हिंदू संगठन टाईगर फ़ोर्स के पदाधिकारियों ने महिलाओं व बच्चीयो को मुक्त में दिखाई फिल्म द केरला स्टोरी।
मुरैना। हिंदू संगठन हिंदू टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों ने मुरैना जिले की समस्त हिंदू लड़कियों को जागरूक करने हेतु मुरैना जिला मध्य प्रदेश के गोल्ड सिनेमा घर में द केरला फाइल्स फिल्म के शो को फ्री किया गया। ताकि हिंदू लड़कियां मुसलमानों के द्वारा संपूर्ण भारत में किया जा रहा लव जिहाद का शिकार ना हो व मुस्लिम समुदाय के लोगों को जवाब देते हुए अपने अस्तित्व को सुरक्षित रखने का हौसला पैदा कर सकें। इस फिल्म के द्वारा अपने धर्म के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो ताकि कोई अन्य धर्म का लड़का हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर लव जिहाद जैसे कारनामे को अंजाम ना दे पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष ( संत समाज) स्वामी सिद्धेश्वरानंद जी महाराज जिला मीडिया प्रभारी पं. विष्णु शर्मा एवं अन्य सदस्यगण राहुल तोमर जीतू तोमर(पोती) सत्यम श्रीवास योगेंद्र तोमर सोनू तोमर पंकज तोमर सौरभ इक्का तोमर रामू कल्लू पहलवान सरपंच आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
