मुख्य समाचार
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भोपाल की जीतेश्वरी राजे परिहार ने मारी बाजी 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ हुई उत्तीर्ण।
भोपाल। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के घोषित नतीजे में भोपाल की जीतेश्वरी राजे परिहार ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। ऐसी प्रतिभाशाली अपनी बेटियों को प्रशासनिक एवं उच्च स्तरीय सेवाओं में लाने की तैयारी के लिए श्री राजपूत महापंचायत सहायता की योजना तैयार करेगी।
