भोपाल की सौम्या नेशनल क्रिकेट अकादमी के अंडर 23 कैंप में शामिल

भोपाल। भारत को अंडर 19 महिला विश्वकप विजेता बनाने में विशेष भूमिका निभाने वाली भोपाल की सौम्या तिवारी को एक बार फिर नेशनल कैंप में बुलाया गया है। सौम्या बेगुलरु में आयोजित महिलाओं की अंडर 23 नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद सौम्या का चयन बीसीसीआई की अखिल भारतीय महिला चयन समिति की अनुशंसा पर महिला 23 वर्ष आयु समूह के नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में 15 मई से शुरू होने वाले हाई परफॉर्मेंस कैम्प लिए हुआ है। जिसके लिए सौम्या को 14 मई को अकादमी में रिपोर्ट करना है। उल्लेखनीय है की सौम्या इसके पहले भी दो बार नेशनल क्रिकेट अकादमी में हाई परफॉर्मेंस कैम्प में शामिल हो कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है, साथ ही इस कैम्प के लिए चुनी जाने वाली मध्य प्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी है। अरेरा क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच सुरेश चेनानी, हेमंत कपूर व भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने सौम्या को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
सौम्या की उपलब्धियां
– मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब भोपाल संभाग ने सौम्या तिवारी के शानदार नेतृत्व में जीता था।
– हैप्पी वंडर क्लब इंदौर द्वारा भोपाल की उभरती हुई क्रिकेटर सौम्या तिवारी को मधुकर सोमान स्मृति प्लेयर ऑफ द ईयर 2021-22 से सम्मानित किया गया था।
– सौम्या सीनियर महिला व अंडर 20 चैलेंजर ट्राफी में अपने प्रदर्शन से चयन समिति को प्रभावित किया था। सीनियर महिला टी 20 में भी सौम्या ने मिले मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
– सौम्या सीनियर महिला चैलेंजर ट्राफी एकदिवसीय मैच के लिए इंडिया बी टीम में भी अपना कौशल दिखा चुकी है