तीन पत्ती चौराहे पर कार सवारों ने बाइकर्स को पीटा

जबलपुर। माडल रोड स्थित तीन पत्ती चौक पर कार और एक बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद कार सवार युवक गुस्से से कार से उतरे और बाइक सवार युवकों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षाें में जमकर हाथापाई हुई। लगभग 10 से 15 सेकंड तक यह पूरा घटनाक्रम चला। आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायर कर दिया। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचा है। यदि कोई थाने पहुंचता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन बाउंसर गिरफ्तार, मैनेजर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
सिविक सेन्टर स्थित मल्टीप्लैक्स में द केरला स्टोरी फिल्म देखने गए गढ़ा अग्रवाल कालोनी आयुष सिंह और उसकी मां प्रमिला सिंह से मारपीट के मामले में ओमती पुलिस ने माल के बाउंसर दिलकश मोहम्मद, सगीर मोहम्मद और अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने माल के मैनेजर और एक महिला बाउंसर को भी आरोपित बनाया है। पुलिस ने बताया कि आयुष और उसकी मां शुक्रवार को समदडिया एरा गए थे। वह सीढ़ियों से चढ़ रहा था, इस दौरान धक्का लगने के कारण वह और उसकी मां गिर गए। इस दौरान माल के मैनेजर सहित बाउंसर दिलकश मोहम्मद, सगीर मोहम्मद और अनुराग यादव के साथ एक महिला बाउंसर वहां पहुंची और सभी ने आयुष और उसकी मां से मारपीट कर दी।