मुख्य समाचार
मुरैना। दो आरक्षकों को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन लोगों को गालियां देना पड़ा महंगा एसपी ने किया निलंबित।
मुरैना में दो आरक्षकों को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन लोगों को गालियां देना महंगा पड़ गया है। आरक्षकों ने न केवल गालियां दीं बल्कि वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। यह वीडियो जब नवागत एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान को मिला तो उन्होंने गालियां देने वाले दोनों आरक्षकों को गुरुवार को निलंबित कर दिया। बता दें, कि पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक सुभाष गुर्जर तथा रजौधा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक सोनू यादव ने किसी व्यक्ति से फोन पर गाली गलौज की। उसके बाद कार में अन्य आरक्षकों के साथ बैठकर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होते हुए गालियां दीं। गालियां देने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान के पास पहुंचा जिसे देखकर एसपी ने तुरंत दोनों आरक्षकों को अमर्यादित आचरण करने पर निलंबित कर दिया है
