मुख्य समाचार
मुरैना कमलनाथ के दौरे को लेकर तैयारियों के सम्बंध में चर्चा बैठक संपन्न।
मुरैना 8 मई को मुरैना विधानसभा के शहरी क्षेत्र के ब्लॉक उत्तर एवं दक्षिण के मंडल सेक्टर की बैठक आयोजित की गई जिसमें लोकप्रिय विधायक श्री राकेश मावई नें 13 तारीख को आ रहे मा.कमलनाथ के दौरे को लेकर तयारियों के सम्बंध में चर्चा कर प्रत्येक मंडल सेक्टर के अध्यक्षों से रुबरु हुये एवं जिला संगठन मंत्री श्री सत्यपाल कुशवाह जी एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण श्री राजेंद्र यादव जी ने मंडल एवं सेक्टर पदाधिकारियों को उनकी क्या जिम्मेदारियां हैं और वो संगठन की कितनी मत्वपूर्ण कड़ी हैं इसपर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री रामलखन डडोतिया जी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री विक्रमराज मुदगल जी,ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण श्रीअब्दुल रज्जाक पटेल जी,नगर निगम सभापति श्री राजा डडोतिय जी,सहित मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारी गण विशेष रुप से उपस्थित रहे।
