मुख्य समाचार
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के प्रदेशव्यापी दौरे की ग्वालियर-चंबल अंचल से शुरुआत।
5 मई गुरुवार से 3 दिन के ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगी प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल* ग्वालियर-चंबल इलाके के दौरे के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलनों में होंगी शामिल,प्रबुद्धजनों से करेंगी मुलाकात* *आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष दतिया में पीताबंरा माई के करेंगी दर्शन, कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी होंगी शामिल* *भोपाल, 4 मई 2023* मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के प्रदेशव्यापी दौरे की शुरुआत ग्वालियर-चंबल इलाके से होगी। 5 मई से 7 मई तक आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल इलाके के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान रानी अग्रवाल अलग अलग जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलनों में हिस्सा लेंगी और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगी। 5 मई को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सुबह 7 बजे दतिया पहुंचकर पीतांबरा माई के दर्शन करेंगी और उसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जयेद्र सिंह सोमवंशी के आवास, शिव विहार कॉलोनी उनाव रोड पहुंचकर जिले के पदाधिकारी और और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगी। इसके अलावा शाम 4 बजे श्योपुर में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल शामिल होंगी। अपने ग्वालियर-चंबल दौरे के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल मुरैना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जौरा में होने वाली आम सभा में शामिल होंगी और सभा को संबोधित करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष गोरमी में धार्मिक आयोजन श्रीराम कथा में भी शामिल होंगी और शाम को भिंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। दौरे के तीसरे दिन 7 मई को प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ग्वालियर में रहेंगी जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद दतिया में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने बताया कि ग्वालियर-चंबल इलाके से आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के प्रदेशव्यापी दौरे की शुरुआत हो चुकी है। ग्वालियर-चंबल के बाद अब प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष जाएंगी। अलग-अलग इलाकों में पार्टी के सांगठनिक और सामाजिक कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे।
