मुख्य समाचार
भारी वाहन के कुचलने से बाइक सवार व्यापारी की मौत।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब बाइक सवार युवक को भारी वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब वह कपड़ा की खरीददारी करने के लिए जबलपुर आ रहा था. पुलिस के अनुसार मझौली निवासी आकाश साहू का कपड़े का कारोबार है, जिसके सिलसिले में उसका जबलपुर आना जाना होता ही रहता है. आज दोपहर 12 बजे के लगभग मोटर साइकल से कपड़ा खरीदने के लिए जबलपुर के लिए निकला. जब वह कटंगी रोड से गुजर रहा था, इस दौरान सड़क पर गढ्डा होने से मोटर साइकल अनियंत्रित हो गई. जिससे वह मोटर साइकल सहित गिर गया, इस दौरान ही सामने आए भारी वाहन ने आकाश को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में आकाश साहू के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. आकाश साहू से खून से लथपथ हालत में देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. वहीं फरार हुए भारी वाहन के चालक की तलाश शुरु कर दी है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
