ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

मन की बात कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला गैर राजनीतिक कार्यक्रम है।- डॉक्टर योगेश पाल गुप्ता।

मुरैना। भाजपा जिला कार्यालय मुरैना पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड के प्रसारण अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने संबोधित किया ।इस अवसर पर जिला महामंत्री अरविंद सिकरवार चारू दंडोतिया जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदोरिया जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिकरवार महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी तृप्ति कुलश्रेष्ठ विशेष रूप से उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि मुरैना जिले की समस्त छह विधानसभाओं में सौ सौ मतदान केंद्रों पर सौ सौ कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम को उत्सव के रूप में देखा और सुना जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन की मंशा अनुसार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मन की बात कार्यक्रम जिले की समस्त मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। • यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। • 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। • कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 64100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। • कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जावेगा। • इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे। • कार्यक्रमों में श्री अन्न समेत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले विषयों का संयोजन किया जाएगा। • प्रदेश के सभी बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण रहेगा। • प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। • मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश के जिलों में अलग अलग प्रकार के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। • मन की बात कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ग्वालियर, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन नगर के भेरूगढ वार्ड के वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ क्रमांक 5, 6, 7, 8 के संयुक्त कार्यक्रम में, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी जबलपुर, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका, केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक छतरपुर, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी भोपाल के हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 51, मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के साथ प्रधानमंत्री जी को सुनेंगे। • भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में 5 हजार से अधिक महिलाएं एक साथ मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी। • बडवानी जिले में जनजाती भाई बहन अपने वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल होंगे। • पूरे प्रदेश भर में पार्टी के कार्यकर्ता नए प्रयोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button