मुख्य समाचार
सभी प्रकार की नसें हड्डी के ज्वाइंट के दर्द का इलाज राजवीर सिंह तोमर द्वारा नयापुरा अंबाह में निःशुल्क।
मुरैना अंबाह। नसे एवं हड्डियों के जॉइंट में दर्द है तो ऑपरेशन नहीं देसी तरीके से होता है इलाज जिला मुरैना की अंबाह तहसील के नयापुरा गांव में दैनिक सच टाइम्स समाचार के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह सिकरवार से बात करते हुए राजवीर सिंह तोमर ने बताया कि मैं यहां कई सालों से निशुल्क इलाज कर रहा हूं मेरे यहां दूर-दूर से करीब 100 से 200 लोग नशे हड्डियों के दर्द से परेशान मरीज आते हैं हनुमान जी महाराज की कृपा से उनका दर्द चुटकियों में गायब हो जाता है श्री तोमर ने बताया कि हमारे यहां डिस्क प्रॉब्लम के दर्द एवं शरीर के किसी भी हिस्से में जॉइंट के दर्द के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता मो0 7509549033 राजवीर सिंह तोमर
