मुख्य समाचार
गृह कलेश से तंग आकर युवक ने खाई चूहा मारने की दवा मौत।
मुरैना के कैलारस क्षेत्र में एक युवक ने चूहा मारने की दवा खाकर अपनी जान दे दी। युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष थी। युवक के आत्महत्या करने की वजह गृह क्लेश बताया जा रहा है।बता दें, कि रिंकू पुत्र दुर्गा जगाह, निवासी कृष्ण मार्ग, कैलारस ने किन्हीं कारणों के चलते 20 मार्च 2023 को चूहा मारने की दवा खा ली थी। दवा खाने के बाद उसकी हालत जब बिगड़ी तो घर के सदस्यों ने उससे पूछा तो उसने सच बता दिया। इसके बाद घर के सदस्य उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कैलारस पहुंचे तथा वहां उसका इलाज कराया। उसके बाद वे उसे जिला अस्पताल मुरैना तथा बाद में जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर लेकर पहुंचे लेकिन वहां लगभग एक माह भर्ती रहने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अन्त में उसकी मौत हो गई।
