मुख्य समाचार
मुरैना। चार पहिया वाहन पलटने से कई लोग घायल।
मुरैना के नूराबाद शादी में शामिल होने जा रहे हैं ग्राम भैंसिया तहसील कैलारस के रहने वाले नूराबाद रिश्तेदारी में शादी मै सरीक होने जा रहे थे करीब एक दर्जन लोग सिकरौदा के पास मैक्स फोर व्हीलर वाहन पलट जाने से करीब एक दर्जन लोग से भी ज्यादा घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु जौरा व कैलारस अस्पताल लाया गया है 2 एंबुलेंस में सवार केदार जाटव बसंती बाई ,रामोबाई ,मीरा भागवती, रामदुलारे ,काशी भरोसी, दो लोगों को मुरैना रेफर किया गया
